रिद्धिम और स्वीटी अग्रवाल ही आईजी रैंक में
उत्तराखंड में 2005 बैच के छह आईपीएस अधिकारी हैं। इनमें केवल खुराना, रिद्धिम अग्रवाल, कृष्ण कुमार वीके, नीरू गर्ग, मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे शामिल हैं। ये सभी आईपीएस अफसर पूर्व में ही आईजी रैंक पा चुके हैं। लेकिन केंद्र की सूची में रिद्धिम अग्रवाल ही आईजी रैंक में इनपैनल्ड हैं। शेष पांच अफसर अभी भी केंद्रीय सूची में डीआईजी दर्शाए गए हैं। इसके अलावा 2006 बैच की स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले भी आईजी रैंक हासिल कर चुके हैं। केंद्रीय सूची में स्वीटी अग्रवाल को ही आईजी रैंक में दर्शाया गया है। शेष तीन आईपीएस अफसर अभी भी डीआईजी दर्शाए गए हैं। ये भी पढ़ें- एक साथ आठ IPS अफसर केंद्र ने प्रतिनियुक्ति पर बुलाए, मचा हड़कंप