लखनऊ

बसपा के कई नेता सैकड़ों समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल, लल्लू बोले- गरीब, कमजोर, वंचितों की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है

लखनऊApr 04, 2021 / 06:32 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. रविवार को लखनऊ के बसपा के वरिष्ठ नेता एवं इण्डियन सोशल जस्टिस मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर आजाद, आरएस स्वराज एवं जनपद कानपुर देहात के बसपा के पूर्व जिला सचिव ओम प्रकाश शंखवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। सदस्यता ग्रहण समारोह में कर्मवीर आजाद के नेतृत्व में इण्डियन सोशल जस्टिस मिशन के पदाधिकारी मोनू गौतम, शनि कुमार, अभिषेक गौतम, अनिल कुमार, संतोष कुमार, चन्द्रशेखर, राम बहादुर, सर्वजीत सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी प्रदेश के गरीब, कमजोर, वंचितों की लड़ाई पूरे प्रदेश में लड़ रही है। पार्टी उनके अधिकारों के संरक्षण और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहाकि आज आप लोग इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं, निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी अपने संघर्ष में सफल होगी।
यह भी पढ़ें

17 जिलों के लिए कांग्रेस ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची, देखें- पूरी लिस्ट



Hindi News / Lucknow / बसपा के कई नेता सैकड़ों समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल, लल्लू बोले- गरीब, कमजोर, वंचितों की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.