सवाल के जवाब में कहीं बातें एक इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी ने कंगना को नसीहत देते हुए उनके व्यवहार को गलत ठहराया है। इस इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी ने राजनीति व फिल्म जगत को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए। कंगना राणावत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर भाषा की मर्यादा का पालन करना अनिवार्य होता है। अपने विचारों को व्यक्त करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन विचारों को व्यक्त करने के लिए भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए।
कलाकार की होती है मर्यादा मनोज तिवारी ने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए तीखी भाषा का प्रोयग ठीक नहीं है। राजनीति में आना चाहता है तो अलग बात है। एक कलाकार की अपनी मर्यादा होती है और उसे मर्यादा का पालन करना चाहिए। अपने इंटरव्यू में तिवारी ने कहा कि कंगना को महाराष्ट्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाने या विरोध करने के लिए संयमित तरीके से अपनी बात कहनी चाहिए। किसी का अनादर करना हमारे देश की संस्कृति नहीं है हमें अपनी संस्कृति का पालन करते हुए अच्छी भाषा का प्रयोग अपने विरोधियों के खिलाफ भी करना चाहिए।