लखनऊ. अगर आप से कोई कहे कि आने वाले दिनों में 'आजम खान' सड़कों और फुटपाथ पर दिखने लगेंगे साथ ही मार्केट में बेहतर दामों पर बेंचे जायेंगे। यह सुनकर आप को कुछ देर के लिए अचम्भा जरुर होगा लेकिन यह बात सच है। लखनऊ के मलिहाबाद में रहने वाला एक 76 साल का बुजुर्ग आदमी कैबिनेट मंत्री 'आजम खान' को पैदा करने में जुटा है। उम्मीद है इस शख्स की मेहनत और लगन जल्द पूरी होने वाली है।
आप को बता दें वर्तमान समय में मैंगो मैन के नाम से विश्व में अपनी पहचान बना चुके हाजी पद्मश्री कलीमुल्ला खान कई नई प्रजातियों के आम फसलों को तैयार कर रहे हैं। कलीमुल्ला के अनुसार कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रामपुर के लिए बहुत कुछ किया है। मैं अब उनके नाम के लिए आम तैयार कर रहा हूं। जल्द ही उनके नाम की आम की प्रजाति विकसित हो जाएगी। इसके अलावा वह इससे पहले एक ही पेड़ गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पाकिस्तान की कई किस्मों के 300 तरीके के आम भी फसल पैदा कर चुके हैं जो मलिहाबाद की पहचान बन चुका है।
इस बार 'आजम' रहेंगे सस्ते
हाजी कलीमुल्ला ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया इस बार वह करीब एक दर्जन नई प्रजातियों के आम तैयार कर रहे हैं। इनमें फसल भी आ गई है। अब वह इनका बहुत जल्द नामकरण करेंगे। उनका कहना है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आम सस्ता रहेगा। इस बार अमीर ही नहीं गरीबों तक आम पहुंचेगा। उन्होंने बताया इस बार यह खास 'आजम खान' आम मार्केट में उपलब्ध रहेगा। आम की कीमत इस साल औसतन 40 रूपये प्रति किलो रहेगी।
'नमो आम' के पौधे पीएम को करना चाहते हैं गिफ्ट
मैंगो मैन कलीमुल्लाह खान अब तक आमों को भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुंदरी ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, नाम दे चुके हैं। उन्होंने कहा नमो आम मैंने विकसित किया है और उसके पांच पौधे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट करना चाहते हैं। इसे वह शीघ्र ही पीएम मोदी को गिफ्ट करेंगे।