Mohanlalganj Police Station: 11 सितंबर को लापता हुई थी किशोरी परिजनों के मुताबिक 11 सितंबर को बेटी घर में घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जिसके बाद मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।16 सितंबर को एक अनजान नंबर से बेटी के उन्नाव की एक फैक्ट्री में होने का फोन आया। जिस पर उसको वहां से बेसुध हालत में घर लाया गया।
यह भी पढ़ें
CMS Heart Attack Case Update: दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन, केमिस्ट्री की क्लास में हुआ बेहोश, हार्ट अटैक से हुई मौत
घर पर बेटी की चुप्पी से अनहोनी की आशंका होने पर उससे पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपनी मां को बताया कि छोटे भाई से झगड़ा होने पर वह घर से चली गई थी।रास्ते में उसे पड़ोसी के घर आने वाला उन्नाव के समाधा निवासी नागेश मिला। उसने प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के बहाने साथ ले गया। उसके बाद गोपाल खेड़ा स्थित प्लाई की फैक्ट्री में बाराबंकी निवासी शरीफ के पास ले गया। फैक्ट्री परिसर में बने कमरे में दोनों ने गलत काम किया। यह भी पढ़ें
Dengue Virus: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले ‘तेज बुखार और लक्षण दिखते ही जांच जरूर कराएं
परिजनों का आरोप है कि पुलिस चार दिन तक मामले को दबाए रही। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी नागेश को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।