लखनऊ

Lucknow Crime Update : लखनऊ में नौकरी के नाम पर किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ मुकदमा

Mohanlalganj crime update: लखनऊ में नौकरी के नाम पर छः दिन तक बनाया बंधक, किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ मुकदमा, पहले गुमशुदगी का दर्ज हुआ था मुकदमा।

लखनऊSep 21, 2023 / 05:33 pm

Ritesh Singh

Lucknow Mohanlalganj Crime Update

Lucknow Gang Rape : लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी एक लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर नागेश नाम का युवक अपने दोस्त शरीफ के पास ले गया। जिसके बाद दोनों ने उसे एक फैक्ट्री में छह दिन तक बंधक बनाकर गैंग रेप किया। फैक्ट्री के एक कर्मचारी की सूचना पर पिता बेटी घर ले गए। जिसके बाद उन्होंने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करया। पुलिस एक आरोपी नागेश को हिरासत में लेकर दूसरे युवक शरीफ की तलाश कर रही है।
Mohanlalganj Police Station: 11 सितंबर को लापता हुई थी किशोरी

परिजनों के मुताबिक 11 सितंबर को बेटी घर में घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जिसके बाद मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।16 सितंबर को एक अनजान नंबर से बेटी के उन्नाव की एक फैक्ट्री में होने का फोन आया। जिस पर उसको वहां से बेसुध हालत में घर लाया गया।
यह भी पढ़ें

CMS Heart Attack Case Update: दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन, केमिस्ट्री की क्लास में हुआ बेहोश, हार्ट अटैक से हुई मौत

घर पर बेटी की चुप्पी से अनहोनी की आशंका होने पर उससे पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपनी मां को बताया कि छोटे भाई से झगड़ा होने पर वह घर से चली गई थी।रास्ते में उसे पड़ोसी के घर आने वाला उन्नाव के समाधा निवासी नागेश मिला। उसने प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के बहाने साथ ले गया। उसके बाद गोपाल खेड़ा स्थित प्लाई की फैक्ट्री में बाराबंकी निवासी शरीफ के पास ले गया। फैक्ट्री परिसर में बने कमरे में दोनों ने गलत काम किया।
यह भी पढ़ें

Dengue Virus: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले ‘तेज बुखार और लक्षण दिखते ही जांच जरूर कराएं


परिजनों का आरोप है कि पुलिस चार दिन तक मामले को दबाए रही। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी नागेश को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Crime Update : लखनऊ में नौकरी के नाम पर किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.