यह भी पढ़ें
UP Rain Alert: विदा से पहले फिर बरसेंगे बादल, 6-7 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी, जानिए मौसम का हाल
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को वाराणसी और आसपास के जिलों में हल्की बारिश के छींटे पड़ सकते हैं। इसके साथ ही, बुधवार से हवाओं की गति भी बढ़ने का अनुमान है। बुधवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जबकि गुरुवार से ये हवाएं दोगुनी रफ्तार से चलने लगेंगी। इस परिवर्तन के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, जो लंबे समय से परेशान कर रही थी।चक्रवाती तूफान का असर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है। यह तूफान बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा, जिससे पूरे राज्य का मौसम बदल जाएगा। इस तूफान के चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा, जो अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा। यह भी पढ़ें
UP Weather Alert: पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश, मानसून की विदाई में देरी, पूरे प्रदेश में जल्द फैलेगा बारिश का दौर
अभी तक का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को वाराणसी में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में बारिश की संभावना ने लोगों में राहत की उम्मीद जगाई है।बादलों की छांव और बौछारें
यदि मौसम का पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो काले बादलों की छांव में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो जाएगा, जो कि छात्र-छात्राओं और कामकाजी लोगों के लिए खुशी की बात है। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। यह भी पढ़ें