महोगनी से मोटी कमाई महोगनी का पेड़ लगाकर करोड़पति बन सकते हैं। अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी के 100 से ज्यादा पेड़ लगाते हैं, तो आप 12 साल में करोड़पति बन सकते हैं। एक बीघा में इसे लगाने की लागत 40-50 हजार रुपये आती है। महोगनी का एक पेड़ 20-30 हजार रुपये में बिकता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने खेत में महोगनी की खेती कर करोड़ों रुपये कमा सकता है। इसके बीज और पत्तियां भी अच्छी कीमत पर बिकते हैं।
यह भी पढ़ें
महज 25 हजार की लागत में इस पेड़ को लगाएं, 5 साल में होगा 60 लाख का मुनाफा
कहां से खरीदें महोगनी के पौधे महोगनी न सिर्फ कीमत में ज्यादा है बल्कि इस पेड़ में औषधीय गुण भी हैं और इसकी लकड़ी कई मायनों में गुणों से भरपूर है। महोगनी के पौधे किसी भी पंजीकृत सरकारी कंपनी से खरीदी जा सकती है। इसके अलावा इसके पौधों को नर्सरी में भी तैयार किया जाता है। इसके पौधे को तैयार करने में ज्यादा समय और मेहनत लगती है इसलिए इस पौधे को खरीद कर ही लगाएं। पौधा खरीदते वक्त यह जरूर ध्यान दें कि पौधा दो से तीन साल पुराना हो और विकसित हो चुका हो। महोगनी के पौधे को जून-जुलाई के माह में लगाना सही रहता है। यह भी पढ़ें