लखनऊ

Mahakumbh 2025: योगी सरकार की सुरक्षा रणनीति, सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह से अभेद्य बनेगा आयोजन

Mahakumbh 2025: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन, जिसे सफल और सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारी की है। सुरक्षा के लिहाज से, इस बार सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया गया है, जिसमें 37,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में, महाकुंभ को न केवल दिव्य और भव्य बनाने की योजना है, बल्कि हर श्रद्धालु को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव कराना प्राथमिकता है।

लखनऊOct 19, 2024 / 04:05 pm

Ritesh Singh

सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह से सुरक्षित महाकुंभ

Mahakumbh 2025 में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए योगी सरकार ने एक मजबूत सुरक्षा योजना तैयार की है। इसमें सात स्तर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। महाकुंभ मेला क्षेत्र को 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थानों और 155 चौकियों में विभाजित किया जाएगा। हर स्तर पर चेकिंग और निगरानी सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे को टाला जा सके।

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सात चक्रों में विभाजित किया गया है।

पहला चक्र: मूल स्थल (प्वाइंट ऑफ ऑरिजिन) पर चेकिंग
दूसरा चक्र: ट्रेन, बस, और निजी वाहनों की चेकिंग
तीसरा चक्र: राज्य की सीमाओं पर व्यापक चेकिंग
चौथा चक्र: जोन की सीमाओं और टोल प्लाजा पर चेकिंग
पांचवा चक्र: प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर चेकिंग
छठा चक्र: मेला क्षेत्र के आउटर में चेकिंग
सातवां चक्र: इनर और आइसोलेशन कार्डन पर चेकिंग

37,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में 37,611 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इनमें से 22,953 पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र की सुरक्षा देखेंगे। साथ ही 6887 पुलिसकर्मी प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात होंगे, और जीआरपी के 7771 पुलिसकर्मी भी प्रमुख स्टेशनों और रेल मार्गों पर तैनात रहेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1,378 महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती होगी।

इंटेलिजेंस यूनिट और तकनीकी सहायता

महाकुंभ के दौरान आतंकी गतिविधियों या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए इंटेलिजेंस यूनिट्स सुपर एक्टिव रहेंगी। सुरक्षा के हर पहलू की निगरानी के लिए इंटेलिजेंस-आधारित नियंत्रण और कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल सके।

पिछले कुंभ से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था

पिछले कुंभ की तुलना में इस बार सुरक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत और व्यापक होगी। 2013 के महाकुंभ में जहां 22,998 पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई थी, इस बार यह संख्या 37,000 से अधिक होगी। इसी तरह, अर्धकुंभ 2019 की तुलना में भी इस बार सुरक्षा में ज्यादा सख्ती और तकनीकी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अलग-अलग इकाइयों की जनशक्ति

नागरिक पुलिस: 18,479
महिला पुलिस: 1,378
यातायात पुलिस: 1,405
सशस्त्र पुलिस: 1,158
घुड़सवार पुलिस: 146
परिवहन शाखा: 230
एलआईयू: 510
जल पुलिस: 340
होमगार्ड: 13,965

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तैयारी बेहद सख्त और तकनीकी रूप से सुसज्जित है। सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटेलिजेंस यूनिट्स की मदद से, महाकुंभ को एक सुरक्षित और स्मरणीय आयोजन बनाने की पूरी योजना तैयार है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025: योगी सरकार की सुरक्षा रणनीति, सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह से अभेद्य बनेगा आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.