लखनऊ

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर विशेष मंत्रिमंडल बैठक, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Mahakumbh 2025 : अहम बैठक का आयोजन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। सभी मंत्रियों को दिए निर्देश।

लखनऊNov 29, 2024 / 08:32 pm

Ritesh Singh

महाकुंभ 2025 पर चर्चा: बैठक में महाकुंभ की तैयारियों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से महाकुंभ की तैयारियों में सक्रिय रूप से भाग लेने और जमीनी स्तर पर निगरानी करने के निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, सहित अन्य कई वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र, और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल सहित कई अन्य मंत्री बैठक में मौजूद थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाकुंभ 2025 भारत की सांस्कृतिक धरोहर का एक अद्भुत आयोजन होगा। सरकार ने इसे भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का फैसला किया है।”
यह भी पढ़ें

Chitrakoot visit: दिसंबर तक अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरा करने के सख्त निर्देश, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

महाकुंभ तैयारियों का खाका
बैठक के दौरान महाकुंभ 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई:

सुरक्षा व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती।
यातायात प्रबंधन: रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होल्डिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन।
स्वच्छता और जल आपूर्ति: गंगा स्नान और मेले के दौरान स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति।
डिजिटल मॉनिटरिंग: आधुनिक तकनीक और डिजिटल टूल्स का उपयोग।
यह भी पढ़ें

UP Winter Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: क्यों 16 दिसंबर है खास

अन्य मुद्दों पर चर्चा
महाकुंभ के अलावा, राज्य के अन्य विकास कार्यों और जनता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर विशेष मंत्रिमंडल बैठक, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.