लखनऊ

Mahakumbh 2025:महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, वॉल्वो सेवा भी शुरू

होगी। साथ ही परिवहन निगम की ओर से आज से ही वॉल्वो बस सेवा भी शुरू कराई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।
Mahakumbh 2025:प्रयागराज महाकुंभ के लिए काठगोदाम से आज स्पेशल ट्रेन रवाना

लखनऊJan 12, 2025 / 10:41 am

Naveen Bhatt

प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज काठगोदाम से स्पेशल ट्रेन चलेगी

Mahakumbh 2025:प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज से स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू हो रही है। ये महाकुंभ स्पेशल ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली है। रेलवे ने आज काठगोदाम से प्रयागराज से करीब नौ किलोमीटर दूरी पर स्थित झूसी स्टेशन तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (संख्या-05312) चलाने का निर्णय लिया है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से12 जनवरी, रविवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 13 जनवरी को अपराह्न एक बजे झूसी स्टेशन पहुंचेगी। सोमवार दोपहर तीन बजे ट्रेन संख्या 05311 झूसी से चलकर 14 जनवरी, मंगलवार दोपहर 1.55 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक काठगोदाम से झूसी तक पैसेंजर बोगी में प्रति यात्री किराया 285 रुपया रखा गया है। काठगोदाम से झूसी तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पांच फेरे लगाएगी।

वॉल्वो बस सेवा भी मिलेगी

प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज से उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से वॉल्वो बस सेवा भी शुरू कराई जा रही है। परिवहन निगम के एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्या के मुताबिक हल्द्वानी बस अड्डे से आज शाम 4 बजे वॉल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। ये बस अगले दिन सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। वॉल्वो बस का किराया 1597 रुपये तय किया गया है।
ये भी पढ़ें- Big Action:भाजपा से 94 बागी निष्कासित, कांग्रेस ने भी 16 बागियों को किया बाहर

स्पेशल ट्रेन का ये रहेगा रूट

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में 16 कोच होंगे। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए जनरल और स्लीपर के 14 कोच होंगे। ट्रेन लालकुआं, किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, गोरखपुर, बनारस होते हुए झूसी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। काठगोदाम से ट्रेन 12 जनवरी और 27 जनवरी, 01, 10 और 24 फरवरी को झूसी के लिए रवाना होगी।वहीं, झूसी स्टेशन से काठगोदाम के लिए ट्रेन का संचालन 13 और 28 जनवरी, दो, 11 और 25 फरवरी को होगा।

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025:महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, वॉल्वो सेवा भी शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.