पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा के साथ हापुड़, गढ़, सिंभावली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, पिलखुवा, धौलाना, गजरौला सहित अनेक स्थानों से ब्राह्मण 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे डासना में एकत्रित हुए। यहां से काफी संख्या में काफिला बनाकर लखनऊ के लिए रवाना हुए। पंडित विजेंदर शर्मा ने बताया कि सभी तैयारी पूरी हो गई है।
इससे पहले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता डासना स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उसके बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी पंडित प्रदीप शर्मा, उप्र प्रभारी पंडित श्रवण कुमार शर्मा और उप्र अध्यक्ष पंडित विजेंदर शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के प्रमुख प्रतीक फरसे का 151 की संख्या में वितरण किया गया। इसके बाद ये सभी एक बड़े काफिला के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए।