लखनऊ

MahaKumbh 2025:अखाड़ा परिषद का बड़ा ऐलान, महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक

MahaKumbh 2025:प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। अखाड़ा परिषद ने धर्म नगरी हरिद्वार से इसका सीधा ऐलान कर दिया है। हालिया दिनों में थूक और पेशाबकांड को लेकर अखाड़ा परिषद ने ये कदम उठाया है।

लखनऊOct 14, 2024 / 01:36 pm

Naveen Bhatt

महाकुंभ 2025 में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक का ऐलान हुआ है

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगेगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने इसका हरिद्वार से इसका सीधा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं थूक कर, कहीं पेशाब कर सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने का ऐलान किया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समुदाय विशेष द्वारा कहीं थूक कर, कहीं मूत्र कर सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खाद्य सामग्री बेचने वालों को सरकार करे तय

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुभ से पहले ही यूपी सरकार को यह तय करना होगा कि कौन जूस बेचेगा और कौन खाना खिलाएगा। कहा कि यदि कुंभ में भी इस तरह का कृत्य सामने आया तो सनातनी चुप नहीं बैठेंगे। ऐसे लोगों को नागा संन्यासी दंडित करेंगे। कहा कि थूक और मूत्रकांड किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- खूनी संघर्ष:35 राउंड फायरिंग से दहल उठा पूरा क्षेत्र, आठ लोग घायल 

कई तरह के चल रहे जेहाद

हरिद्वार में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा को पूजन के बाद हरकी पैड़ी से रवाना करने पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हालिया दिनों में कई जगहों से फोटो और वीडियो सामने आए है कि गैर हिंदू किस तरह से जेहाद चला रहे हैं। कहा कि मसूरी और अन्य जगहों से सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस तरह का कृत्य किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के मौलवी व धर्मगुरु चुप्पी साधे हुए हैं, तो यह बेहद चिंतनीय है।

Hindi News / Lucknow / MahaKumbh 2025:अखाड़ा परिषद का बड़ा ऐलान, महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.