24 फरवरी को उमेशपाल की हुई थी हत्या
प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में 24 फरवरी की शाम को सरेआम उमेशपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान की गई बमबाजी से पूरे इलाके में भगदड़ मची थी। उमेश की हत्या के बाद इस मामले में बड़े स्तर पर तूल पकड़ा था।
प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में 24 फरवरी की शाम को सरेआम उमेशपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान की गई बमबाजी से पूरे इलाके में भगदड़ मची थी। उमेश की हत्या के बाद इस मामले में बड़े स्तर पर तूल पकड़ा था।
यह भी पढ़ें
चूहे की हत्या में 30 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल, जानिए क्या हो सकती है सजा?
इसके बाद भरी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था। जैसे मेरे पति को मारा गया, वैसे ही अतीक को मारा जाएगैंगस्टर और माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाए जाने पर मंगलवार को उमेशपाल की पत्नी जया पाल ने कहा “खूंखार माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई के मैं प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं। इसी के साथ मेरी मांग है कि जिस तरह माफिया अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसी तरह उसे भी मारा जाए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।”