लखनऊ

Mafiya Atiq ahmad : अतीक को लेकर साबरमती जेल से यूपी पुलिस रवाना, जया पाल ने फिर उठाई ये मांग

Mafiya Atiq ahmad : गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस शाम करीब चार बजे रवाना हो चुकी है। इसी बीच उमेशपाल की पत्नी जयापाल ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है।

लखनऊApr 11, 2023 / 04:33 pm

Vishnu Bajpai

गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस शाम करीब चार बजे रवाना हो चुकी है। इसी बीच उमेशपाल की पत्नी जयापाल ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है। बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी है। अतीक की पत्नी जयापाल का कहना है कि अतीक ने उमेशपाल की हत्या कराई है।
24 फरवरी को उमेशपाल की हुई थी हत्या
प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में 24 फरवरी की शाम को सरेआम उमेशपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान की गई बमबाजी से पूरे इलाके में भगदड़ मची थी। उमेश की हत्या के बाद इस मामले में बड़े स्तर पर तूल पकड़ा था।
यह भी पढ़ें

चूहे की हत्या में 30 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल, जानिए क्या हो सकती है सजा?

इसके बाद भरी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जैसे मेरे पति को मारा गया, वैसे ही अतीक को मारा जाए
गैंगस्टर और माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाए जाने पर मंगलवार को उमेशपाल की पत्नी जया पाल ने कहा “खूंखार माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई के मैं प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं। इसी के साथ मेरी मांग है कि जिस तरह माफिया अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसी तरह उसे भी मारा जाए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : फ्लैट पर कब्‍जा पाने के लिए पूर्व जज को ही लगानी पड़ी 10 साल दौड़, ऐसे निपटा मामला

Hindi News / Lucknow / Mafiya Atiq ahmad : अतीक को लेकर साबरमती जेल से यूपी पुलिस रवाना, जया पाल ने फिर उठाई ये मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.