scriptMaac के छात्र – छात्राओं ने जमकर की मस्ती देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

Maac के छात्र – छात्राओं ने जमकर की मस्ती देखें तस्वीरें

ट्रिप मैक की तरफ से हर साल ले जाया जाता है

लखनऊJan 25, 2019 / 10:04 pm

Mahendra Pratap

Snowfall in Khufri Trip
1/4

शिमला कुफरी Chahal एवं चंडीगढ़ के लिए था जिसमें मैं के 74 छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद थे Maac ke डायरेक्टर रमन शर्मा इस ट्रिप में सम्मिलित थे।

Snowfall in Khufri Trip
2/4

अचानक मौसम की खराबी हो जाने की वजह से वहां कुफरी में में भारी बर्फ गिरने लगी जिसके कारण वहां की सड़कों एवं अन्य स्थानों पर 3 से 4 फीट गहरी बर्फ जम गई जिसके वजह से सभी बच्चों एवं स्टाफ गणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा

Snowfall in Khufri Trip
3/4

परंतु सरकार एवं अधिकारियों की सहायता से मैक टीम ने सभी बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया

Snowfall in Khufri Trip
4/4

जिसमें कि कर्नल नीरज 133 रेजीमेंट एवं कर्नल सुनील एवं एसडीएम शर्मा और एसडीएम गुप्ता SHO Inspector Rajkumar or IHM ke Chatra Ghar भी मौजूद थे। Maac के डायरेक्टर रमन शर्मा एवं माधव ओझा जी ने सभी स्टाफ गण जैसे हिमांशु सिन्हा सौरभ अंकुर राहुल पंकज Rama विजेंद्र कुशवाहा और Akanksha सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। उनके साहस की सराहना की तथा सभी बच्चे और स्टाफ आज सुबह करीब 10:00 बजे बजे 24 तारीख को सुरक्षित लखनऊ वापस आ गए

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / Maac के छात्र – छात्राओं ने जमकर की मस्ती देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.