मिनरल वॉटर से हाइड्रेट रखने का प्रयास वन्यजीवों के शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए उनकी खुराक में मिनरल वॉटर शामिल किया गया है। भालू, बंदर, जिराफ, जेब्रा, चिम्पांजी के साथ ही बाघ और तेंदुओं की खुराक में जरूरी मिनिरल बढ़ा दिए गए हैं। उनकी खुराक पर बराबर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सभी तरह के हिरनों के बाड़ों में पुआल बढ़ा दिया गया है। अभी इतनी ठंड नहीं है कि उनके लिए आग की जरूरत पड़े। चिंपांजी और शेर पूंछ बंदर के बाड़े में बोरों के साथ ही कम्बल भी रखवाए गए हैं।
सापों को दिया अंतिम भोजन जू के निदेशक आरके सिंह के अनुसार इस मौसम में मछलियों का भोजन आधा कर दिया जाता है। सांपों को अंतिम भोजन दे दिया गया है। अब वो सुप्ता अवस्था में रहेंगे। उनके बाड़ों में हीटर और पुआल की व्यवस्था की गई है। मछली घर में मछलियों के फ्लोटिंग फीड कम कर दी गई है।