लखनऊ

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए लखनऊ का चिड़ियाघर हुआ बंद, पीपीई किट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी

-बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे के देखते हुए लखनऊ जू दर्शकों के लिए बंद
– पीपीई किट पहनकर कर्मचारी बाड़ों में दे रहे दाना
– कानपुर का चिड़ियाघर सील

लखनऊJan 11, 2021 / 04:51 pm

Karishma Lalwani

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए लखनऊ का चिड़ियाघर हुआ बंद, पीपीई किट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी

लखनऊ. प्रदेश में कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का पहला केस सामने आने के बाद पड़ोसी जनपद लखनऊ में भी चिड़ियाघर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दर्शकों के लिए नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर के पक्षी बाड़े को बंद कर दिया गया। साथ ही पक्षियों के भोजन के मेन्यू में बदलाव किया गया है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए चिड़ियाघर में अंडे और चिकन पर रोक लगा दी गई है। चिड़ियाघर में किसी भी बाहरी वाहन के आने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ कर्मचारियों को भी पीपीई किट पहनकर बाड़ों में दाना देने को कहा गया है।
देश के सात राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर कई तरह के ादेश भी पारित किए गए हैं। लखनऊ के चिड़ियाघर में कमर्चारी पीपीई किट पहनकर पक्षियों को दाना डाल रहे हैं। यही, नहीं पूरे बाड़े को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ सभी पक्षियों पर नजर भी रखी जा रही है।
सील किया चिड़ियाघर

प्रदेश सरकार ने तय किया है कि संक्रमण मिलने पर चिड़ियाघर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा। उधर, कानपुर जू प्रशासन ने प्रभावित बाड़े के एक दर्जन पक्षी मार दिए। कानपुर जू में पक्षियों की मौत के बाद उनके नमूनों की भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रविवार को चिड़ियाघर को सील कर दिया गया। सेनेटाइजेशन और सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। जू प्रशासन की 8 टीमों ने कैंपस की रैंडम सैंपलिंग की।
ये भी पढ़ें: कौवों के बाद मृत मिली दर्जनभर गिलहरियां, आम के बगीचा में मिला शव

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास योजना में घर लेना हुआ आसान, मिलेगी ढाई लाख की सब्सिडी, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया

Hindi News / Lucknow / बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए लखनऊ का चिड़ियाघर हुआ बंद, पीपीई किट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.