Coronavirus Update : यूपी में 25 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हर स्तर पर सर्तक रहें अफसर :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, कोविड और जीका वायरस को लेकर हर स्तर पर सर्तक रहें। कानपुर सहित आसपास के जिलों में निगरानी बढ़ाने के साथ मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी रखी जाए। डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित जिलों में रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए जाएं। सभी जनपदों में स्वच्छता सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश भी दिए। निगरानी समितियों का पूर्ण सहयोग लिया जाए।
यूपी में सात नए कोरोनावायरस मरीज :- यूपी में शनिवार को सात नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 15 संक्रमण से मुक्त हुए। अब एक्टिव केस की संख्या 83 हो गई है। नए मिले मरीजों में लखनऊ में दो और गौतमबुद्धनगर में पांच मरीज मिले हैं। प्रदेश के 40 जिलों में एक भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज नहीं है।
कन्नौज में जीका वायरस का पहला केस मिला :- उत्तर प्रदेश (Zika Virus in UP ) के कन्नौज (Kannauj Zika Virus) जिले में जीका वायरस का केस रिपोर्ट किया गया है। जिस शख्स में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है, उसकी उम्र 45 साल है। वह कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कासामऊ गांव में रुका हुआ था।