कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे, सीतापुर में दो सगे भाइयों की मौत उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इन दोनों का असर यूपी में पड़ रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, गोंडा और अगल-बगल के जिलों में तेज बारिश हुई। पर तेज आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया। सीतापुर में बिजली विभाग ने तेज हवाओं की वजह से बिजली गुल कर दी थी। बलरामपुर में बारिश जमकर हुई। गन्ने किसानों के चेहरे खिल गए। बिजली यहां भी बाधित रही। गोंडा में हवा के झोंके खूब चले। लोगों ने राहत की सांस ली।
फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि, मई के पहले सप्ताह में मौसम सुहावना बना हुआ है। अगले सप्ताह भी मौसम नरम बना रहेगा।