scriptWeather Alert : अगले 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Lucknow Weather forecast and Temperature | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert : अगले 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

– राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं

लखनऊSep 24, 2019 / 03:27 pm

Hariom Dwivedi

Weather Alert

बादलों की आवाजाही से लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

लखनऊ. राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं। मंगलवार सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश दिन में रुक-रुककर जारी है। आसमान में छाये बादलों ने दिन में सूरज को ढके रखा, जिसके चलते कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही। बादलों की आवाजाही से लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि बीते करीब एक सप्ताह से रोजाना किसी न किसी वक्त बारिश हो रही है, जिसके चलते रात में घरों में लोगों ने कूलर व एसी चलाना कम कर दिया है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी दिशा से आने वाली नम हवाएं पूरे उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं। अगले दो-तीन दिनों तक यूपी में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। सूबे में अलग-अलग वक्त में बादल भी छाये रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की भी संभावना है। बीते दिनों मौसम विभाग ने सितंबर माह के आखिर में सर्दी शुरू होने का अलर्ट जारी किया था।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert : अगले 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो