‘ताउते’ के बाद अब यास चक्रवात शुरू करेगा अपना कहर, यूपी के कई जिलों में बारिश का मौसम अलर्ट मई माह में बारिश और हवाओं ने यूपी के मौसम को सावन माह के मौसम में बदल दिया है। लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि मानसून जल्द आ जाएगा। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में समय से पहले मानसून के आगमन की सम्भावना से इनकार किया। और उन्होंने कहाकि, यूपी में 20 जून के आसपास मानसून आने की सामान्य तारीख है और फिलहाल इसके प्रदेश में समय से पहले सक्रिय होने के आसार नहीं हैं।