17 सितंबर के बाद भी तेज बारिश की संभावना :- मौसम विभाग ने इस बार सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। सामान्यता भारत में 17 सितंबर तक मानसून रहता है फिर उसके बाद इसका असर कम होने लगता है। पर इस बार हालात इसके उलट हैं इस बार 17 सितंबर के बाद भी यूपी सहित देश में तेज बारिश की संभावना है।
तीसरी बार जब सितंबर में होगी इतनी बारिश होगी :- मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 1901 के बाद ऐसा तीसरी बार होगा, जब सितंबर महीने में इतनी बारिश होगी। 1917 में सिर्फ सितंबर महीने में 285.6 एमएम की बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने सितंबर महीने में तेज बारिश के पीछे 3 वजहें बताई हैं। पहली- पैसिफिक ओसन के ऊपर बना अल नीनो का इफेक्ट। जिसने मानसून को दबाया और जुलाई में कम बारिश हुई। ठीक उसी वक्त इंडियन ओशन में मानसून के अनुकूल वातावरण तैयार है।