लखनऊ

मौसम विभाग का अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट, सितम्बर माह में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान

– आईएमडी का ऐलान, सितंबर माह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना- अगस्त माह में अनुमान से काफी कम हुई बारिश

लखनऊSep 05, 2021 / 08:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Heavy Rain in UP

लखनऊ. UP Weather Alert मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यूपी के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही आईएमडी (India Meteorological Department) ने ऐलान किया है कि, सितंबर माह में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अगस्त माह में अनुमान से काफी कम बारिश हुई है। राजधानी लखनऊ रविवार को मौसम गरम रहा पर सोमवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान (UP Weather Forecast) है कि दिन भर बादल छाए रहेंगे। और आस-पास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका है।
17 सितंबर के बाद भी तेज बारिश की संभावना :- मौसम विभाग ने इस बार सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। सामान्यता भारत में 17 सितंबर तक मानसून रहता है फिर उसके बाद इसका असर कम होने लगता है। पर इस बार हालात इसके उलट हैं इस बार 17 सितंबर के बाद भी यूपी सहित देश में तेज बारिश की संभावना है।
तीसरी बार जब सितंबर में होगी इतनी बारिश होगी :- मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 1901 के बाद ऐसा तीसरी बार होगा, जब सितंबर महीने में इतनी बारिश होगी। 1917 में सिर्फ सितंबर महीने में 285.6 एमएम की बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने सितंबर महीने में तेज बारिश के पीछे 3 वजहें बताई हैं। पहली- पैसिफिक ओसन के ऊपर बना अल नीनो का इफेक्ट। जिसने मानसून को दबाया और जुलाई में कम बारिश हुई। ठीक उसी वक्त इंडियन ओशन में मानसून के अनुकूल वातावरण तैयार है।
धान किसान परेशान खेतों को चाहिए अभी और बारिश का पानी, आने वाले दो दिन भारी बारिश का मौसम अलर्ट

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट, सितम्बर माह में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.