तूफान यास से हुई बारिश से यूपी के किसानों के खिले चेहरे, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा, फसलों और फलों के लिए है फायदेमंद मौसम विभाग के बारे में जाननकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहाकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिन मेघ गर्जना, धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है। वैसे सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली। उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।
मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा :- जून के पहले सप्ताह से उमस और बढ़ने की आशंका जताई गई है। चक्रवाती तूफान ताउते और यास की वजह से अभी तक का मौसम काफी अच्छा रहा है। अब उमस बढ़ गई है। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग के डॉ. एसएन पांडे ने बताया कि आज और कल में मानसून केरल के आसपास पहुंच कर धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा।
बादल बने रहेंगे :- ऐसी स्थिति में कानपुर, लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों में बादल बने रहेंगे। बादलों के रहने से दिन में धूप का असर जरूर कम रहेगा लेकिन शाम के समय जब जमीन की गर्मी ज्यादा ऊपर तक नहीं जा पाएगी तो गर्मी और उमस बढ़ेगी।