मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में भारी शीतलहर का अलर्ट, इस तारीख को तो जबरदस्त रहेगी ठंड तापमान में भारी उतार-चढ़ाव :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया पहाड़ों से आ रही उत्तर-पश्चिम हवाओं से गलन भरी ठंड लगातार बढ़ेगी। प्रदेश में कई स्थानों का न्यूनतम पारा नीचे जा रहा है। आने वाले चार-पांच दिनों तक यह दौर रहेगा। उसके बाद हवाओं का जोर कम पड़ने पर तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
बेहद ठंडे होंगे दिन :- मौसम विभाग का अलर्ट है कि, उत्तर पश्चिमी हवाओं से पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के कई जिलों में बेहद ठंडे दिन होंगे, यानी दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट आ सकती है।