weather update : मानसून हो गया गुम, यूपी में आगरा सबसे गर्म, लखनऊ की हालात भी खराब एक हफ्ते रुके होगी झमाझम बारिश :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि, काम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसलिए शनिवार और रविवार को बारिश होगी। पर अगर झमाझम बारिश इंतजार है तो एक हफ्ते ठहरना होगा।
मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में छह-सात जुलाई से तेज हवा और झमाझम बारिश का अलर्ट यूपी में पारा दो बार 40 डिग्री पहुंचा :- अब अगर पारे के बारे में बात करें तो 2 महीने में दूसरी बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा। मई में पारा बिना 40 पार के निकल गया था। 1 मई को तापमान 39.6 डिग्री था जबकि अंतिम सप्ताह में 27.8 डिग्री रहा। इसी तरह 7 जून को पारा 40.6 डिग्री दर्ज हुआ और अन्य दिनों में 38 डिग्री से शुरुआत हुई जो 39.4 तक पहुंचा था।
यूपी में 10 जुलाई से झमाझम बारिश :- मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि, यूपी में 10 जुलाई से झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी यूपी और तराई इलाके बारिश से झूम जाएंगे।