मौसम विभाग का यूपी के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दो दिन होगी बारिश :- मौसम विभाग का यूपी के कुछ जिलों के लिए अलर्ट है कि, सोमवार और मंगलवार को रायबरेली, अंबेडकर नगर, अयोध्या, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, संत कबीर नगर और आजमगढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है।
40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा :- रविवार को लखनऊ‚ प्रयागराज‚ बांदा‚ अलीगढ़‚ आगरा‚ बरेली और शाहजहांपुर में दिन का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। वहीं, रविवार रात को हरदोई व कानपुर में न्यूनतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।