इस बार कड़ाके की ठंड :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमौसी लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, नवंबर अंत में पारा काफी नीचे गिर जाएगा। और इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वैसे उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा।
बढ़ने लगी है ठंड :- उत्तर प्रदेश के कई शहरों लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, उत्तराखंड की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से कानपुर के तापमान में अभी और गिरावट आएगी। पर चिंता इस बात की है कि दिवाली की वजह से, यूपी में भी हवा की गुणवत्ता के ख़राब होने की संभावना है।