लखनऊ

मौसम विभाग का यूपी इन जिलों में 15-18 सितंबर तक तेज आंधी संग भारी बारिश का अलर्ट

Lucknow Weather News Updates – लखनऊ में मौसम बेहद खुशगवार, मंगलवार देर रात बारिश होना तय

लखनऊSep 14, 2021 / 06:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

मौसम विभाग का यूपी इन जिलों में 15-18 सितंबर तक तेज आंधी संग भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ. Weather News Updates पिछले कई दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर है। जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 15 से 18 सितंबर चार दिन यूपी के जिलों में तेज आंधी (strong storm) संग भारी बारिश (Heavy rain) होगी। राजधानी लखनऊ में मौसम बेहद खुशगवार बना हुआ है। आसमान में काले बादल साफ नजर आ रहे हैं। ठंडी हवाएं कंपकपा रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार देर रात बारिश होना तय है।
20 सितंबर के बाद गुलाबी ठंड होगी शुरू :- मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।। इस माह के मध्य में मानसून की विदाई पूरी तरह से हो जाएगी। 20 सितंबर के बाद से उत्तर भारत में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।
रिवाल्वर रानी प्रियंका मिश्रा के ऊपर मुसीबत, पुलिस विभाग को लौटाने होंगे 1.80 लाख रुपए

पांच दिन बदल जाएगा मौसम का मिजाज:- मौसम विभाग (MID) का अलर्ट है कि, मौसम का मिजाज अगले 4 से 5 दिन बदला सा रहेगा। तेज आंधी के साथ बारिश होगी और आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग (MID) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश से ठंड बढ़ी, अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का यूपी इन जिलों में 15-18 सितंबर तक तेज आंधी संग भारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.