लखनऊ

मौसम विभाग का इन पांच जिलों में भारी बारिश और तेज अंधड़ का अलर्ट

यूपी के कुछ जिलों में आज मौसम में कुछ उठापटक रहेगीमौसम विभाग का अलर्ट बिहार सीमा से लगे कई जिलों में दो दिन भारी बारिश मौसम विभाग के पूर्वानुमान प्रयागराजवासियों के चेहरे खिले लखनऊ और आसपास के जिलों में सिर्फ बादल दिखेंगे

लखनऊApr 09, 2021 / 10:40 am

Mahendra Pratap

मौसम विभाग का इन पांच जिलों में भारी बारिश और तेज अंधड़ का अलर्ट

लखनऊ. यूपी के कुछ जिलों में आज मौसम में कुछ उठापटक रहेगी। मौसम विभाग
(India Meteorological Department) का अलर्ट (weather Alert) है कि बिहार सीमा से लगे कई जिलों में आने वाले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। बारिश के तेज आंधी और बिजली चमकने की भी आशंका जाहिर की गई है। राजधानी लखनऊ में तेज धूप निकली हुई है पर हवाएं इस गर्मी को कुछ कम कर रही हैं।
मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी करते हुए कहाकि, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही और कुछ अन्य जिलों में आज शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट है। कुछ जिलों में शुक्रवार शाम तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने तेज अंधड का भी पूर्वानुमान जारी किया है।
अंधड़ के समय बाहर न निकले :- मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही इन पांच जिलों और इनके आसपास के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अंधड़ के समय बाहर न निकले। कच्चे मकानों नुकसान हो सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान लोगों के चेहरे खिले :- मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से इन जिलों में लोगों के चेहरे खिले हुए हैं कि बारिश होगी। बारिश से निश्चित ही इन सभी जिलों में लोगों राहत मिलेगी। प्रयागराज गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बारिश और आंधी से प्रयागराज की जनता बहुत राहत महसूस करेगी।
लखनऊ और आसपास के जिलों में सिर्फ बादल दिखेंगे :- मौसम के इस बदलाव का असर लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। यहां सिर्फ बादलों की आवाजाही रहेगी पर बारिश की कोई संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी में भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
किसान चिंतित :- मौसम विभाग का अलर्ट (Uttar Pradesh Weather Alert) अगर सही सावित हुआ तो रबी फसलों को नुकसान हो सकता है। किसान चिंतित हैं कि पकी फसल खेत में खड़ी है। तमाम जगहों पर गेहूं और दलहन की फसल तैयार है।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का इन पांच जिलों में भारी बारिश और तेज अंधड़ का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.