scriptमौसम विभाग का पूर्वी-पश्चिमी यूपी में 30-31 मई को बारिश का अलर्ट | Lucknow Weather alert East-West UP 30-31 May Heavy rain IMD | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग का पूर्वी-पश्चिमी यूपी में 30-31 मई को बारिश का अलर्ट

Weather alert – राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है, और ठंडी हवाओं ने जनता को खूब लुभाया।

लखनऊMay 29, 2021 / 08:54 pm

Mahendra Pratap

UP Weather Alert latest Hindi news

UP Weather Alert latest Hindi news

लखनऊ. Weather alert तूफान ताउते और यास की वजह से यूपी में मौसम काफी मस्त भरा रहा। जून माह के आखिर दिनों में इस तरह के सुहावने मौसम ने सावन के महीने की याद दिला दी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रविवार-सोमवार को यूपी के पूर्वी जिलों में आंधी, गरज–चमक के साथ भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। पश्चिमी यूपी में भी 30 व 31 मई को बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है, और ठंडी हवाओं ने जनता को खूब लुभाया।
मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में अभी एक और दिन रहेगा तूफान यास का खतरा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सूबे के 37 जिलों में यास तूफान का जमकर असर दिखा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि फिलहाल, साइक्लोन का असर तो खत्म हो गया है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है, जहां पर नुकसान हो सकता है। मेरठ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि शनिवार को तापमान बढ़ेगा और इससे गर्मी भी बढ़ेगी। इन दो दिनों में तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। जिस वजह से 30 व 31 मई को बारिश होने के आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का पूर्वी-पश्चिमी यूपी में 30-31 मई को बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो