पूर्वी यूपी से गुजर रही है मॉनसून ट्रफ – जेपी गुप्ता आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, मॉनसून ट्रफ पूर्वी यूपी से गुजर रही है। ऐसे में अगले चार दिन प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। वैसे सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज कया गया।
यह भी पढ़े – Weather Updates : सूबे से गुजरेगी मानसून की टर्फ लाइन, पूरे यूपी में पांच दिन भारी बारिश का मौसम अलर्ट पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं। 22 सितंबर तक पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र,चंदौली, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगरए लखनऊ, रायबरेली, अमेठी आदि जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में आंधी तूफान की भी आशंका है।
यह भी पढ़े – मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में 12-16 सितम्बर तक झमाझम बारिश का अलर्ट दिल्ली में बादल छाए रहेंगे दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अगले पांच-छह दिन तक बरसात होने की संभावना नहीं है। 25 या 26 सितंबर को एक बार फिर हल्की बरसात होने के आसार हैं।