मौसम विभाग का यूपी में दो दिन तूफान ताउते की वजह से भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जैसा कि पूर्वानुमान था कि बृहस्पतिवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर पानी बरसता रहा। हालांकि सबसे ज्यादा बरसात बस्ती में 60.4, नजीबाबाद में 53.0, चुर्क में 44.8, गोरखपुर में 232 और लखनऊ में 8.6 मिमी बरसात हुई। बारिश के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 51 की रेंज में रिकार्ड किया गया। यह इस महीने का सबसे कम प्रदूषण स्तर रहा यानी गुरुवार मई माह का सबसे कम प्रदूषित दिन रहा।