scriptमौसम विभाग का अलर्ट: चक्रवात का असर खत्म, अब यूपी में बढ़ेगी गर्मी | Lucknow weather Alert Cyclone Impact Over Now UP Will increase heat | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग का अलर्ट: चक्रवात का असर खत्म, अब यूपी में बढ़ेगी गर्मी

weather Alert आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, शुक्रवार से चक्रवात का असर समाप्त हो रहा है और अब प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी।

लखनऊMay 21, 2021 / 08:31 pm

Mahendra Pratap

Weather Alert: बेहद गर्म होंगे अगले चार दिन, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पार, रखें खुद का ख्याल

Weather Alert: बेहद गर्म होंगे अगले चार दिन, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पार, रखें खुद का ख्याल

लखनऊ. ताउते तूफान की वजह से हुई चक्रवातीय बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। पर अब यह मौसम तेजी से बदलने वाला है। मौसम बुलेटिन ने शुक्रवार से चक्रवातीय असर खत्म होने के आसार जताते हुए अन्य किसी भी बदलाव से उत्तर प्रदेश को बाहर कर दिया है। वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने भी लखनऊ समेत प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे खुलने, पारा चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने के आसार जताए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, शुक्रवार से चक्रवात का असर समाप्त हो रहा है और अब प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी।
मौसम विभाग का यूपी में दो दिन तूफान ताउते की वजह से भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट

जैसा कि पूर्वानुमान था कि बृहस्पतिवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर पानी बरसता रहा। हालांकि सबसे ज्यादा बरसात बस्ती में 60.4, नजीबाबाद में 53.0, चुर्क में 44.8, गोरखपुर में 232 और लखनऊ में 8.6 मिमी बरसात हुई। बारिश के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 51 की रेंज में रिकार्ड किया गया। यह इस महीने का सबसे कम प्रदूषण स्तर रहा यानी गुरुवार मई माह का सबसे कम प्रदूषित दिन रहा।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का अलर्ट: चक्रवात का असर खत्म, अब यूपी में बढ़ेगी गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो