उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 पेपरलेस कराने की तैयारियां तेज भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर देहात व शहर के साथ उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महोबा में आने वाले तीन घंटों में कई जगह पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इसके साथ ही झांसी, ललितपुर जिले और आसपास के क्षेत्र में भी पानी बरसेगा। इन सभी जगह पर गरज के साथ हल्की बारिश होगी। दोपहर में एक बजे के बाद से इन जगहों पर मौसम बदलेगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के आसपास सक्रिय चक्रवात के चलते मौसम में बदलाव हो सकते हैं हालांकि बुधवार से मौसम सामान्य हो जाएगा।