अद्भुत है बनारस : देश को एक नहीं दिए हैं आठ भारत रत्न राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह कड़ाके की ठंड थी। सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। सर्द हवाएं चल रही थी। छुट्टी की वजह से लोग अपने घरों में रजाईयों में दुबके बैठे थे। सूर्य देवता का कहीं अता पता नहीं था। सुबह 11 बजे तापमान 14 डिग्री सेटीग्रेट था। और दिन का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 रहने की सम्भवाना है।
22 जिलों में रहेगा ‘कोल्ड डे’ का असर :- मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घण्टों में अलीगढ़, आगरा, हमीरपुर, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, गोण्डा, बस्ती, संत कबीरनगर, गोरखपुर, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, वाराणसी, सोनभद्र व आसपास के इलाकों में दिन में धूप नहीं निकलेगी, कुहासा छाया रहेगा यानि ‘कोल्ड डे’ का असर रहेगा।