लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने 1 से 3 मई के बीच यूपी के कई स्थानों पर आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है। मौसम निदेशक जेपी.गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका (Uttar Pradesh Weather Forecast) है।
हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मौसम विभाग का एक व दो मई को तेज हवा संग बारिश का अलर्ट मौसम निदेशक के अनुसार गुरुवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के कई जिलों में बदली छाई रही और बौछारें पड़ने की वजह स्थानीय मौसमी बदलाव था। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में बांदा सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली में भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।