कोरोना का खतरा होते हुए भी भाजपा सरकार ने दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेजी : प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से लोगों डर भर गया है। कोरोना वायरस संक्रमितों की रोजाना की संख्या नया रिकार्ड बना रही है। आज तो कोरोना वायरस की जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों ने एक नया रिकार्ड बना दिया है। अस्पताल में बेड औश्र ऑक्सीजन की कमी इसमें भारी रोल अदा कर रहे हैं।
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में अभी तक 2,42,265 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 28821 नए संक्रमित केस भी मिले हैं। यूपी में बीते 24 घंटे में 2,25,269 सैंपल्स की जांच की गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की गई है।