लखनऊ

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे : सीएम योगी

– उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Bismillah Khan) की आज पुण्यतिथि है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दी श्रद्धांजलि

लखनऊAug 21, 2021 / 02:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे : सीएम योगी

लखनऊ. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Bismillah Khan) की आज पुण्यतिथि है। बिस्मिल्लाह खां को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ट्वीट पर लिखा, ‘भारत रत्न’ से सम्मानित महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि। आपकी शहनाई से निकले सुमधुर स्वर, संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे।
पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, भाजपाई चिंतित

बिहार के डुमरांव के ठठेरी बाजार में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का जन्म हुआ था। बिस्मिल्लाह नाम उनके बाबा ने दिया था। एक बार जब वे ईद मनाने बनारस अपने मामा के घर गए तो वहीं के बनकर रह गए। मामा अली बख्श एक मंदिर में शहनाई बजाते थे। तब बिस्मिल्लाह भी उनके साथ होते थे। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को संगीत में उनके योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया था। बिस्मिल्लाह खां को 2001 में भारत रत्न ने सम्मानित किया गया था। बिस्मिल्लाह खां ने 21 अगस्त 2006 को इस रहती दुनिया को अलविदा कहा।
इस रक्षाबंधन परंपरागत मिठाई की जगह ट्राई करें कुछ अलग, इन चीजों से कराएं भाई का मुंह मीठा

Hindi News / Lucknow / उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे : सीएम योगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.