scriptUPNRHM Recruitment 2021 : खुशखबर, यूपी में बम्पर 2445 स्टाफ नर्सों की भर्ती, 20 अक्टूबर से आवेदन होंगे शुरू | Lucknow UPNRHM Recruitment 2021 UP staff nurse 2445 vacancies | Patrika News
लखनऊ

UPNRHM Recruitment 2021 : खुशखबर, यूपी में बम्पर 2445 स्टाफ नर्सों की भर्ती, 20 अक्टूबर से आवेदन होंगे शुरू

– UPNRHM Recruitment 2021 बेरोजगार के लिए खुशखबर। यूपी में 2445 स्टाफ नर्सों की भर्ती हो रही है। योग्य इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गए हैं।

लखनऊOct 09, 2021 / 03:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UPNRHM Recruitment 2021 : खुशखबर, यूपी में 2445 स्टाफ नर्स की भर्तियां, 20 अक्टूबर आवेदन होंगे शुरू

UPNRHM Recruitment 2021 : खुशखबर, यूपी में 2445 स्टाफ नर्स की भर्तियां, 20 अक्टूबर आवेदन होंगे शुरू

लखनऊ. UPNRHM Recruitment 2021 बेरोजगार के लिए खुशखबर। यूपी में 2445 स्टाफ नर्सों की भर्ती हो रही है। योग्य इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गए हैं। यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस (संविदा) पर होगी। 2400 स्टाफ नर्सों की भर्ती उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्राणीण स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगी। यूपीएनआरएचएम नर्स भर्ती 2021 के लिए, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन शुल्क व आयु सीमा की विस्तृत जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिलेगी। इस भर्ती के सबंध में अभी शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है।
केंद्र जा सकते हैं यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी

यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के शॉर्ट नोटिस के अनुसार, स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू की जाएगी। और अंतिम तिथि 09 नवंबर 2021 रात 11.59 तक रहेगी। उम्मीद है कि स्टाफ नर्स भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 20 अक्टूबर को ही जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नर्स भर्ती अपडेट के लिए www.upnrhm.gov.in को विजिट करते रहें।
नर्स भर्ती में रिक्त पदों का विवरण-
कार्यक्रम—-पद नाम—-कुल रिक्तियां—-मानदेय
1- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स- (एसएनसीयू/केएमसी)—-189—-20500
2- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स-एनबीएसयू—-320—-20500
3- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स-एनआरसी —-54—-20500
4- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स-एसएनसीयू—-36—-20500
5- सामुदायिक प्रक्रिया—-स्टाफ नर्स – एमएचसीपी—-500—-20500
6- मातृ स्वास्थ्य—-स्टाफ नर्स—-900—-20013
7- राष्ट्रीय कार्यक्रम—-स्टाफ नर्स 384—-20000
8- एनयूएचएम—-स्टाफ नर्स/यूपीएचसी—-34—-19101
9- एनयूएचएम—-स्टाफ नर्स/यूएचसीसी—-10—-19101
10- एनयूएचएम—-स्टाफ नर्स/यूएचसीसी—-18—-19101

Hindi News / Lucknow / UPNRHM Recruitment 2021 : खुशखबर, यूपी में बम्पर 2445 स्टाफ नर्सों की भर्ती, 20 अक्टूबर से आवेदन होंगे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो