लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ज्यादा सर्दी के चलते डीएम ने स्कूलों ने बच्चों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी है। डीएम ने भी स्कूलों कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की 21 जनवरी तक छुट्टी करने का आदेश दिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्धारा संचालित स्कूलों पर लागू होगा। साथ ही 22 जनवरी से स्कूल की टाइमिंग सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगी।
लखनऊ में भीषण ठंड के अलावा धूप के दर्शन न के बराबर हो रहे हैं। हालांकि हल्की-हल्की धूप के नजारे देखने को जरूर मिल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी गलन भरी सर्दी से राहत नहीं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 10 दिनों तक मौसम के इस हांड़ कंपाते रवैये से राहत के आसार नहीं हैं।
लुढ़कता पारा और बढ़ती ठंड
भारी भरकम गर्म कपड़ों को पहनने के बावजूद भी ठंड लगती है। एकदम से लुढ़के 6 डिग्री के पारे का असर घरों से लेकर दफ्तरों, बाजारों तक में दिखाई देता है। दोपहर में भले भी हल्की धूप से थोड़ी सी राहत मिल जाए लेकिन गलन से राहत नहीं मिलती है। गलन इतनी ज्यादा है कि दस्ताने पहने बिना राहत ही नहीं मिलती। कई जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का तरीका ढ़ूंढ़ते हैं। छत पर हों या बाजारों में, हर जगह अलाव जला कर लोग खुद को ठंड के प्रहार से बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तय मापदण्डों के अनुसार जब अधिकतम तापमान 16 डिग्री से भी नीचे चला जाता है, तब हद से ज्यादा ही ठंड सर्दी पड़ने लगती है। इस बेदर्द सर्दी से अभी कुछ दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। पारे का तेवर तो कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा। सुबह और रात में कोहरे के दर्शन भी होते रहेंगे।