लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से, अनुपूरक बजट इस दिन होगा पेश

– यह मानसून सत्र विधानसभा चुनाव से पहले का होगा अंतिम सत्र

लखनऊAug 15, 2021 / 10:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से, अनुपूरक बजट इस दिन होगा पेश

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव अगले साल होने जा रहे हैं। मंगलवार 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होगा। और 24 अगस्त तक कुल सात दिन चलेगा। इस सात दिनी मानसून सत्र में चार दिन अवकाश होगा। विधान भवन में सिर्फ तीन दिन ही चर्चा होगी। ऐसा माना जा रहा है कि, यह मानसून सत्र विधानसभा चुनाव से पहले का अंतिम सत्र होगा।
Independence Day 2021 : स्वतंत्रता दिवस और लखनऊ की पतंगबाजी का रिश्ता जान करेंगे गर्व

18 अगस्त को अनुपूरक बजट :- उत्तर प्रदेश विधानमंडल मानसून सत्र के संशोधित कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अनुमति से शनिवार को जारी किया गया है। इसके तहत योगी आदित्यनाथ सरकार 18 अगस्त को चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। पहले अनुपूरक बजट 20 अगस्त को पेश किया जाना था। पर 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश होने से तारीख में कुछ फेरबदल करनी पड़ी।
मानसून सत्र के संशोधित कार्यक्रम :- मानसून सत्र के पहले दिन यानी 17 अगस्त को निधन के निर्देश होंगे। 18 अगस्त को प्रथम चरण में औपचारिक कार्य के बाद प्रस्ताव तथा अध्यादेश व अधिसूचना को पटल पर रखा जाएगा। दोपहर 12:30 बजे के बाद से वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुपूरक मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। 19 अगस्त को बैठक नहीं होगी, जबकि शुक्रवार 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश है। शनिवार तथा रविवार को अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी। 23 अगस्त, सोमवार को सदन में विधायी कार्य होंगे। 24 अगस्त को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा के बाद मांग पर विचार होगा। इसी दौरान मतदान तथा सदन की अनुज्ञा पर विचार होगा। इसके बाद विधायी कार्य होंगे और सदन स्थगित किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से, अनुपूरक बजट इस दिन होगा पेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.