लखनऊ

UP Top News : कोराना पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

Top News- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक

लखनऊApr 02, 2021 / 01:20 pm

Mahendra Pratap

UP Top News : कोराना पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

लखनऊ. कोरोना काल (Coronavirus) में प्रदेश में वापस आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने वाले उद्योगों को मिलेगी सब्सिडी, प्रति मजदूर एक से दो हजार रुपए मिलेगी आर्थिक सहायता, एमएसएमई विभाग ने भेजा 629 करोड़ का प्रस्ताव। (UP Top News)
लखनऊ. यूपी में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो संपत्ति से होंगे बेदखल, योगी सरकार लाने जा रही है कानून।

मेरठ. सरधना में सामूहिक दुष्कर्म की घटना से क्षुब्ध किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत -ट्यूशन से लौटते समय चार युवकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने कहा सुसाइड, उधर, कानपुर में भी दबंग युवक की छेडख़ानी से परेशान 11वीं की छात्रा ने खालीं 24 नींद की गोलियां।
झांसी. उत्कल एक्सप्रेस से ननों को उतारने के मामले में दो हिंदूवादी नेता गिरफ्तार, 19 मार्च को उत्कल एक्सप्रेस से ननों व किशोरियों को जबरन झांसी स्टेशन पर उतारा गया था।

लखनऊ. मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू, बाराबंकी में अस्पताल संचालिका पर फर्जी दस्तावेज पर पंजीकरण का आरोप, मोहाली कोर्ट से कहा- मुख्तार अंसारी को यूपी जाना ही होगा, अतीक अहमद के कुख्यात शूटर को मिला सरकारी गनर, राजू पाल हत्याकांड समेत 36 मुकदमें हैं दर्ज।
लखनऊ. सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण, पुरानी वैकेंसी में भी मिलगा आरक्षण का लाभ, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को लिख पत्र।

नोएडा. माइक्रोसॉफ्ट ने 103 करोड़ में खरीदी नोएडा में 60 हजार वर्गमीटर जमीन, भारत में शुरू करेगा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, दस हजार को रोजगार देने का लक्ष्य।
लखनऊ. कोराना (Coronavirus) का खौफ: यूपी सरकार का फैसला (UP government Big decision) , कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद (Class 8 school 11 April Close)।

Hindi News / Lucknow / UP Top News : कोराना पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.