मुरादाबाद. विश्व हिंदू महासंघ नेता की प्रशासन को धमकी-‘गर्दन कटवा भी सकता हूं और काट भी सकता हूं’, कहा- जिले के अफसर न सुनें तो करें शिकायत है। प्रयागराज. सख्त हुए परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनने के नियम, 10 फीट चौड़ी सड़क नहीं तो सेंटर नहीं, स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन वायर तब भी नहीं बनेगा सेंटर, स्कूलों में होनी चाहिए स्थायी बिजली व्यवस्था।
नोएडा. कौन-सी कंपनी पूरा करेगी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी फिल्म सिटी का सपना? आज होगा तय, डीपीआर के लिए एनडीएस आर्ट वर्ल्ड, सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स, सीबीआरई साउथ एशिया प्रिवा व एगिस इंडिया कंसलटिंग इंजीनियर्स ने डाली है निविदा।
लखनऊ. यूपी में इलेक्शन बूथ की तरह बनेंगे कोरोना टीकाकरण के बूथ, मतदाता सूची से तय होगा किसे लगेगा टीका। लखनऊ. हाथरस षड्यंत्र : मास्टरमाइंड रऊफ शरीफ के खाते से 2.21 करोड़ का लेनदेन, 31 लाख विदेश से आए।