लखनऊ. सहायक शिक्षक भर्ती: शिक्षकों का जिलों में स्कूल आवंटन के लिए ऑनलाइन कांउसलिंग आज से, प्रेरणा पोर्टल के जरिए 28 अक्टूबर तक पूरी होगी प्रक्रिया। लखनऊ. यूपी राज्यसभा की दस सीट पर चुनाव, बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम ने दाखिल किया नामांकन पत्र, अब राज्यसभा की खाली सीटों पर मतदान होना तय।
बुलंदशहर. उपचुनाव में ओवैसी-चंद्रशेखर के पार्टी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, फायरिंग-मारपीट का आरोप, दोनों दलों ने एकदूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत। कन्नौज. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर कार का टायर फटा, चार साधु घायल, सीएम ने अफसरों को हर मदद मुहैया कराने का दिया निर्देश।
लखनऊ. बिहार जा रही मालगाड़ी उन्नाव के अजगैन रेलवे स्टेशन पर डिरेल, मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद कानपुर और लखनऊ के बीच चलाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।