लखनऊ

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण नीति का ऐलान आज होने की संभावना

उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण नीति का ऐलान आज सोमवार शाम को हो सकता है।

लखनऊFeb 08, 2021 / 01:47 pm

Mahendra Pratap

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण नीति का ऐलान आज

लखनऊ. यूपी 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव करने के इलाहबाद हाईकोर्ट के निर्देश बाद यूपी सरकार मुस्तैद हो गई है। और अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण नीति का ऐलान आज सोमवार शाम को हो सकता है। यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह और निदेशक किंजल सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर ये घोषणा कर सकते हैं।
यूपी में 11 माह बाद खुलेंगे स्कूल, गाइडलाइन जारी सख्ती संग पालन अनिवार्य

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में इस बार नए परिसीमन की वजह से नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायतों की स्थिति बदल गई है। पंचायत चुनाव में आरक्षण के इंतजार में प्रत्याशी बेहद बेसब्र हो गए हैं। इस बार संभवत रोटेशन प्रणाली के आधार पर आरक्षण लागू हो सकती है। अगर पंचायत विभाग आज 8 फरवरी आरक्षण नीति की घोषणा कर देती है तो राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा शीघ्र कर देगा। फिर आयोग को चुनाव करवाने में सिर्फ 45 दिन का समय लगेगा।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण नीति का ऐलान आज होने की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.