मायावती के 65वें जन्मदिन पर छिड़ी बहस, कौन होगा राजनीतिक वारिस विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में सियासी दांव-पेंच का खेल शुरू हो गया है। अब तक शांत दिख रहे चुनावी माहौल में हलचल अचानक बढ़ गई है। इस 30 जनवरी को 12 एमएलसी सदस्यों की सदस्यता खत्म हो जाएगी। 28 जनवरी को विधान परिषद चुनाव होंगे और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा। भाजपा को अभी 6 प्रत्याशी और उतारने हैं। अगर भाजपा की संख्या बल को देखेंं तो 12 में से 10 सीटें तो भाजपा जीत ही जाएगी। और समाजवाद पार्टी की एक सीट पर जीत तय है। पर समाजवादी पार्टी ने दो प्रत्याशी उतारकर चुनाव को रोमांचक बना दिया है। बसपा ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं जबकि कांग्रेस के पास किसी को सहयोग देने लायक विधायक ही नहीं हैं।