मौसम विभाग का यूपी में 4 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट बारिश का अलर्ट :- मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसारी, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को भी झमाझम बारिश होगी। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में तेज बारिश के आसार हैं। मथुरा में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। मथुरा के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खातौली, नजीबाबाद, चांदपुर, हस्तिनापुर और शामली में दो घंटें तेज बारिश का अलर्ट है।
लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री :- लखनऊ में मौसम कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वैसे दोपहर दो बजे तापमान 34 डिग्री है। लखनऊ का आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।