scriptउत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम | Lucknow UP Legislative Council Election Dates Released 28 Jan Voting | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को हो रहा है पूरा

लखनऊJan 06, 2021 / 03:07 pm

Mahendra Pratap

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।साथ ही विधान परिषद चुनाव का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। चुनाव के लिए 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन होंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में ग्राम पंचायत में आरक्षण का नया फार्मूला

30 जनवरी को पूरा होगा कार्यकाल :- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। जिन विधान परिषद सदस्‍यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह प्रमुख हैं। इसके अलावा साहब सिंह सैनी- समाजवादी पार्टी, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य- भारतीय जनता पार्टी, अहमद हसन- समाजवादी पार्टी, आशु मलिक- समाजवादी पार्टी, राम जतन-समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र सिंह- समाजवादी पार्टी, धर्मवीर सिंह अशोक- बहुजन समाज पार्टी, प्रदीप कुमार जाटव- बहुजन समाज पार्टी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी- (दलबदल कानून के तहत सदस्यता छीन ली गई थी) शामिल हैं।
यूपी विधान परिषद में 100 सीटें :- विधान परिषद सदस्य का दर्जा विधायक के ही समकक्ष होता है। वर्तमान में यूपी विधान परिषद में 100 सीटें हैं। विधानसभा के एक तिहाई से ज्यादा सदस्य विधान परिषद में नहीं होने चाहिए। प्रदेश में 403 विधानसभा सदस्य हैं। ऐसे में यूपी विधान परिषद में 134 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा विधान परिषद में कम से कम 40 सदस्य होना जरूरी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yi8cn

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो