दो किमी लम्बा शेषनाग रेल पटरी पर दौड़ा, एक ट्रेन में 126 माल डिब्बे देख चौंक गए लोग टोल फ्री नंबर सदैव रहेगा सक्रिय :- आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी (Excise commissioner Senthil Pandian C ) ने बताया कि, अवैध शराब निर्माण, बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए टोल फ्री नंबर ‘18001805331’ के साथ पांच अंकों का एक नया टोल फ्री नंबर ‘14405’ भी जारी किया गया है। यह नम्बर जहां याद करने में आसान है वहीं शिकायत दर्ज कराने में भी आसानी होगी। दोनों टोल फ्री नंबर सक्रिय रहेंगे, इसके साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी वाट्सएप नंबर 9454466019 भी काम करता रहेगा।
आबकारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा :- इस टोल फ्री नंबर को सभी देशी, विदेशी शराब, बीयर दुकान व माडल शाप पर दर्ज कराया जाएगा। जिससे दुकान में अनियमितता की शिकायत व अवैध शराब के संबंध में सूचना तत्काल दी जा जा सके। आबकारी दुकानों पर नजर रखने के लिए विभाग सीसीटीवी कैमरा लगाएगा।
अब लगेगा डिजिटल लाक :- आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि देशी, विदेशी शराब, बीयर की दुकानों व मॉडल शाप के लगभग 27500 दुकानों में से करीब 18000 दुकानों पर कैमरा लगाया जा चुका है। आसवनियों से अल्कोहल के टैंकरों व चीनी मिलों से शीरे का परिवहन करने वाले टैंकरों से होने वाली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने अब डिजिटल लाक लगाने का फैसला किया है। अभी तके टैंकरों में सील लगाया जाता रहा है।