कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोनावायरस से 372 मौतें, मई में बना रिकार्ड, कई जानकारियां पढ़ कहेंगे उफ्फ बस प्रस्ताव पर सरकार की मुहर का हंतजार :- बताया जा रहा है कि पंचायती राज विभाग ने सरकार से 15 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ ग्राम सभा की पहली बैठक कराने की अनुमति हुई। 15 मई को ही नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों के कार्यकाल की शुरुआत मानी जाएगी। बस प्रस्ताव पर मोहर लगने का इंतजार है। इसके बाद ग्राम प्रधान (Gram Pradhan post Oath) और ग्राम पंचायत सदस्य को शपथ ग्रहण और पहली बैठक संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
ग्राम पंचायत सदस्य के करीब 10 हजार पद रिक्त :- यूपी ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद भी बहुत सारे प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। वजह है सदस्य ग्राम पंचायत के करीब 10 हजार पद रिक्त हैं। पंचायत नियम है कि सदस्य का दो तिहाई होना अनिवार्य है। अगर सदस्य दो तिहाई नहीं होगा तो प्रधान शपथ नहीं ले सकेगा। इसके लिए जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की तैयारी की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भी चुनाव शीघ्र होंगे।