scriptकोरोनावायरस अपडेट : यूपी में सिर्फ 12659 एक्टिव कोरोना वायरस संक्रमित मरीज | Lucknow UP coronavirus update only 12659 active Patient CM Yogi carefu | Patrika News
लखनऊ

कोरोनावायरस अपडेट : यूपी में सिर्फ 12659 एक्टिव कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

– कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर- बीते 24 घंटे में सिर्फ 709 नए केस मिले, 89 की हुई मौत

लखनऊJun 10, 2021 / 10:08 am

Mahendra Pratap

UP Coronavirus Update : संक्रमितों का आंकड़ा 109157 पहुंचा, अब तक 1918 की मौत

UP Coronavirus Update : संक्रमितों का आंकड़ा 109157 पहुंचा, अब तक 1918 की मौत

लखनऊ. UP coronavirus update यूपी में अब सिर्फ 12659 कोरोना वायरस संक्रमित (only 12659 active) एक्टिव मरीज बाकी हैं। बुधवार को जारी बीते 24 घंटे की कोरोना वायरस रिपोर्ट में सभी खबरें राहत पहुंचाने वाली हैं। सबसे पहले तो यह लगातार 40वां दिन है जब एक्टिव मरीजों संख्या में कमी आई है। 1706 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। मरीजों के ठीक होने की दर भी बढक़र 98 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को 709 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona virus infected Patient) मिले और 89 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
लखनऊ सहित आस-पास के कई जिलों में भारी बारिश, यूपी में तीन-चार दिन में मानसून आने का मौसम विभाग का अलर्ट

दैनिक केस पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत :- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1666001 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 12959 एक्टिव मरीजों में से 7499 होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में दैनिक केस पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत है। जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 3.26 प्रतिशत है। मंगलवार को यूपी में 2,79,809 नमूनों की जांच की गई। 1.29 लाख जांच आरटीपीसीआर तकनीक से की गई है।
यूपी में अब तक कुल 21150258 डोज :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 21150258 डोज लग चुकी हैं। 17471652 को पहली डोज और 3678606 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 430617 डोज टीकाकरण किया गया था।
42 जिलों में अधिकतम 09 के अंदर मरीज :- यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। बुधवार को गोरखपुर में सबसे अधिक 38 मरीज मिले हैं। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 35, लखनऊ में 34, मेरठ में 33, मुजफ्फरनगर में 31, गाजियाबाद में 26, बुलंदशहर में 22, प्रयागराज में 20, पीलीभीत में 20, गाजीपुर में 18, मैनपुरी में 18, लखीमपुर खीरी में 17, वाराणसी में 16, इटावा में 16, सहारनपुर, आगरा में 15-15, बहराइच में 13, बरेली में 12, कासगंज में 12, सीतापुर में 11, हापुड़ में 11, कानपुर नगर, रायबरेली, शामली, हरदोई, जौनपुर, महाराजगंज, गोंडा, प्रतापगढ़, अलीगढ़ में 10-10 मरीज मिले हैं। हमीरपुर, बांदा, कौशांबी में एक भी मरीज नहीं मिला है। 42 जिलों में अधिकतम 09 के अंदर मरीजों की संख्या है।
सीएम योगी की हिदायत (CM Yogi careful) , लापरवाही फिर बढ़ा सकती है संक्रमण :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिदायत देते हुए कहाकि, हमें समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बढ़ा सकती है। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, दो गज की दूरी जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें। पुलिस अपनी सक्रियता और बढ़ाए।

Hindi News / Lucknow / कोरोनावायरस अपडेट : यूपी में सिर्फ 12659 एक्टिव कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो